हर्रैया, बस्ती। गायत्री हॉस्पिटल हसीनाबाद का उद्घाटन सीएचसी हर्रैया के अधीक्षक डॉ वृजेश शुक्ल ने वैदिक मंत्रोच्चार के वीच फीता काटकर किया। उन्होने कहा कि अस्पताल खोलना नेक कार्य है। इस पिछड़े क्षेत्र में अस्पताल खुल जाने से आसपास के लोगों को चिकित्सकीय सुविधा मिल सकेगी। कहा कि अस्पताल में डॉ उमेश चन्द्र चतुर्वेदी एमडी फिजिशियन और डॉ पूनम चतुर्वेदी स्त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगी।
इस अवसर पर उपमुख्य चिकित्साधिकारी सिद्धार्थनगर डॉ वीएन चतुर्वेदी, हर्रैया के डॉ अभय सिंह, स्वास्थ्य कर्मी अम्ब्रेश सिंह, रंजीत कुमार, भीमप्रकश, जनमेजय उपाध्याय, श्याम तिवारी, वेदप्रकाश तिवारी, कृपानाथ तिवारी, धीरेन्द्र मिश्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।