बस्ती, 19 अप्रैल। निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में मथन चल रहा है, भजपा, बसपा, कांग्रेस सहित दूसरे सभी दलों में टिकट को लेकर संभावित उम्मीदवारों की जोर अजमाइश जारी हैं वही समाजवादी पार्टी ने सबसे पहले उम्मीदवारों की घोषणा कर दूसरे दलों को चुनौती दे दिया है।
पार्टी कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रत्याशियों की लिस्ट सार्वजनिक करते हुये पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सपा नेता रामप्रसाद चौधरी ने दावा किया है कि पार्टी नगरपालिका सहित सभी 10 सीटों पर सपा प्रत्याशी जीत का परचम फहराने की तैयारी में हैं। बगैर किसी भेदभाव के सभी विधायक, फ्रण्टल संगठनों के लोग और जिला कार्यकारिणी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने के लिये पूरी ताकत झोकेगी। जारी सूची के अनुसार नगरपालिका बस्ती के लिये श्रीमती नेहा वर्मा को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया गया है।
इसके अलावा नगर पंचायत मुण्डेरवा से अध्यक्ष पद के लिये मो. आरिफ, नगर पंचायत गायघाट से राम सुरेश सोनकर, नगर पंचायत रुधौली से धीरसेन निषाद, नगर पंचायत बभनान से सईद अहमद, नगर पंचायत नगर बाजार से पूनम उपाध्याय, नगर पंचायत कप्तानगंज से चन्द्र प्रकाश चौधरी, नगर पंचायत गणेशपुर से नाहिद बानो, नगर पंचायत बनकटी से गुजराती, नगर पंचायत हरैया से कुंवर कौशलेन्द्र प्रताप सिंह के नामों की घोषणा की गयी है। पत्रकारों के यह पूछने पर कि दूसरे दल से आये प्रत्याशी को टिकट दिये जाने को लेकर अन्तर्विरोध है, पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा पार्टी का अंदरूनी मामला है, बैठक कर आपसी सहमति बन जायेगी और सभी घोषित प्रत्याशियों को जिताने के लिये पूरी ताकत लगायेंगे।