बस्ती। समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष पूर्व सभासद विकलांग अब्दुल मोईन को भी पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया। अब्दुल मोईन को इसका दर्द है। वे वार्ड नं. 10 मालीटोला से निर्दलीय चुनाव मैंदान में हैं। अब्दुल मोईन ने बताया कि वे समाजवादी पार्टी से 1996 में जुड़े और तबसे निस्वार्थ हर आंदोलन आयोजन में विकलांग होने के बावजूद हमेशा आगे आगे रहें। पार्टी के सिंबल पर एक बार सभासद भी रहे और एक बार मनोनीत सभासद के रूप अपना कार्यकाल पूरा किया। कहा कि उनका टिकट कट जाना हैरान करने वाला है किन्तु मतदाताओं का समर्थन उनके साथ है।
विकलांग अब्दुल मोईन को भी सपा ने नहीं दिया मौका, निर्दल लड़ रहे चुनाव
RELATED ARTICLES