हर्रैया, बस्ती। नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के सातवे दिन हर्रैया नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी, कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने पार्टी के सिम्बल तथा पांच प्रत्याशियों ने निर्दल के रूप में पर्चा दाखिल किया। इस प्रकार अब तक कुल 18 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके है।
जानकारी के अनुसार रविवार को प्रातः लगभग 11ः30 बजे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कौशलेन्द्र प्रताप सिंह राजू पार्टी के नेता प्रवीण पाठक, गुलाम गौस खान एवं अरविन्द यादव के साथ विभिन्न वार्डो के प्रत्याशियों को लेकर तहसील परिसर में पहुंचे। श्री सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद उन्होने अपनी माता व पत्नी का भी नामांकन पत्र दाखिल कराया। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आदित्य पाण्डेय ने जिलाध्यक्ष पतिराम आजाद एवं अपने प्रस्तावक देवी सेवक पाण्डेय के साथ पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया।
समाजवादी पार्टी से टिकट न मिलने पर बगावत का बिगुल बजा चुके निवर्तमान अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता रज्जू ने अपने समर्थको के साथ पहुंचकर पार्टी के सिम्बल से नामांकन पत्र दाखिल किया। साथ ही अपने परिवार से दो और नामांकन पत्र निर्दल प्रत्याशी के रूप में दाखिल कराया। राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी वीरेश कुमार सिंह ने प्रदेश कार्य समिति सदस्य नर्वदेश्वर शुक्ल, बृजेन्द्र प्रताप नरायण पाण्डेय, मुकुल प्रताप नरायण पाण्डेय, देवी प्रसाद पाण्डेय, राणा सिंह तथा ब्लॉक अध्यक्ष अजय कुमार एडवोकेट के साथ पहुंचकर दो सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।