लखनऊ (अथर्व श्रीवास्तव) मंगलवार को राजधानी लखनऊ से बेटे द्वारा मां पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना थाना विकास नगर क्षेत्र से संबंधित है। इस घटना से संबंधित बुजुर्ग महिला का करीब एक मिनट का वीडियो भी सामने आया है जिसमें महिला अपने बेटे का नाम लेते हुए उसपर डंडे से मारने का आरोप लगा रही है। दरअसल सेक्टर 4 विकास नगर में रहने वाली 58 वर्षीय अंजुमन ने संबंधित थाने में अपने बेटे के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर में अंजुमन ने बताया है कि मंगलवार की शाम करीब सात बजे उनके बेटे तुशीब ने उनपर जानलेवा हमला किया है। महिला के पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी है।
बुजुर्ग महिला का आरोप है कि बेटे तुशीब ने गाली गलौज करते हुए उनपर हेलमेट व अन्य धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया है। हमले की वजह से अंजुमन लहुलुहान होकर अचेत अवस्था में वहीं गिर गईं। इतने में तशीब घर से भाग निकला। हालांकि इस दौरान अंजुमन की बेटी व दामाद उनके घर पहले से ही मौजूद थे। बेटी व दामाद ने अस्पताल ले जाकर अंजुमन का प्राथमिक उपचार करवाया व साथ में विकास नगर थाने पर पहुंचे। फिलहाल इस मामले पर लखनऊ कमिश्नरेट का कहना है कि एसएचओ विकासनगर को प्रकरण के संबन्ध में अवगत करा दिया गया है, आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।