बस्ती, 19 जुलाई। सड़क हादसे में जांन गंवा चुके बस्ती के युवा पत्रकार राहुल शुक्ल के परिजनों के साथ समाज मजबूती से खड़ा है। तमाम सामाजिक संस्थायें और सामाजिक कार्यकर्ता उनके बच्चों को पढ़ाने लिखाने का जिम्मा अपने ऊपर ले रहे हैं। बस्ती जनपद में शायद पहली बार ऐसा देखा जा रहा है जब लोग इतनी बड़ी संख्या में मदद को आगे आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले ऋषभ फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष हेमन्त पाण्डेय ने राहुल शुक्ला के परिवार के खर्च के लिये माहवार 1100 रूपये देने की घोषणा की।
इसके बाद साथी हाथ बढ़ाना संस्था के फाउंडर राजकुमार पाण्डेय ने कहा पूरी टीम राहुल के परिवार की मदद को हमेशा तैयार रहेगी। उन्होने राहुल के बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिये 8 वीं कक्षा तक की जिम्मेदारी ली है। शिक्षा के क्षेत्र में जनपद की अग्रणी संस्था पेक्सिस विद्यापीठ के डायरेक्टर सुशांत पाण्डेय ने भी राहुल शुक्ला के दोनो बच्चों को 8 वीं तक पढ़ाने की जिम्मेदारी ली है। इससे पहले हरदिया चौराहा स्थित उमा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनूप कुमार मिश्र ने भी दोनो बच्चों को 8 वीं कक्षा तक पढ़ाने की इच्छा जाहिर की है।
अब यह निर्णय परिवार पर निर्भर करता है कि राहुल के बच्चों को कहां पढ़ाना उचित होगा और किस विद्यालय में उनके अनुकूल सुविधायें मिल पायेंगीं। आपको बता दें पत्रकार राहुल शुक्ल 14 जुलाई को डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह घायल हो गये थे। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। घटना के बाद से वे लगातार कोमा में रहे। इलाज के दौरान लखनऊ के लोहिया अस्पताल में उन्होने 18 जुलाई को आखिरी सांस ली। 19 जुलाई को उनके पैतृक गांव बस्ती जनपद के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बन्तला के निकट बक्सई घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। लोग राहुल के परिजनों को सरकार से आर्थिक मदद व पत्नी को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं।