गुजरात (बीके पाण्डेय) भरुच जिले की वागरा तहसील के मुलेर गांव के पास गंधार गांव मे समुद्र की भरती में डूब गये छह लोगो की शव यात्रा रविवार को जब निकली तो पूरे गांव में हर लोगो की आंख से आसू बह रहे थे। गंधार गांव के पास समुद्र में गोहिल परिवार के आठ लोग नहाने गये थे जिसमें से छह लोगो की डूब जाने से मौत हो गई थी। शनिवार को जब सभी मृतकों की अर्थी निकली तो पूरे मुलेर गांव में शोक छा गया था। अंतिम यात्रा के समय वागरा के विधायक अरुण सिंह रना के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।