देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में शुक्रवार को भाई की जान बचाने के चक्कर में बहन की हत्या हो गई। घटना देवरिया जिले के भटनी थाना अंतर्गत कुरमौटा ठाकुर गांव की है जहां गांव निवासी एक युवती की पुरानी रंजिश की वजह से लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शनिवार को बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। श्री शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के जितेंद्र सिंह, राजू सिंह तथा इंद्रावती देवी पत्नी स्व. रामायण साहनी के परिवार के बीच ज़मीन से सम्बंधित पुरानी रंजिश है। इंद्रावती देवी के तीन बेटे और तीन बेटियां है। करीब एक वर्ष पूर्व हुए विवाद के चलते तीनों बेटे नौकरी के सिलसिले में केरल राज्य चले गए। उन्होंने बताया कि छोटा बेटा शैलेश साहनी बृहस्पतिवार की रात केरल से कमाकर घर आया। शुक्रवार सुबह वह शौच करने छोटी गण्डक के किनारे गया था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि अकेला देख कर आरोपी जितेंद्र सिंह और राजू सिंह तथा कुछ अन्य लोग मिलकर शैलेश की पिटाई करने लगे। जानकारी होने पर इंद्रावती की बेटी अलका साहनी उम्र करीब 25 वर्ष भाई को बचाने घटना स्थल पर पहुंच गई और बीच-बचाव करने लगी, इसी बीच आरोपियों ने भाई को छोड़कर मृतक अलका को लोहे के राड, सब्बल से प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना जानकारी मिलने पर उन्होंने खुद घटना स्थल पर जाकर मौके का निरीक्षण किया और आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु निर्देश दिए। दूसरी तरफ गांव में इस बात को भी लेकर के चर्चा हो रही है कि आरोपी कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं तथा उनकी गलत निगाह मृतक युवती पर थी। इसी वजह से आए दिन दोनों पक्षों के बीच विवाद होता रहता था। ग्रामीणों का आरोप है कि इस संबंध में पुलिस थाना पर कई बार शिकायत की जा चुकी थी। लेकिन पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण उक्त दर्दनाक घटना हो गई।