कुदरहा, बस्ती (अजमत अली) श्रीगुरूशरण पाल जनता इंटर कालेज गायघाट पर चल रही दो दिवसीय माध्यमिक विद्यालयों की वार्षिक क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में शुभम पाल और संजय चैंपियन रहें। दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए झिनकूलाल त्रिवेनी राम इंटर कालेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 67वीं माध्यमिक स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिता में 100 और 200 मीटर सीनियर दौड़ में कुलदीप कुमार प्रथम स्थान, 800 और 1500 मीटर दौड़ में शुभम पाल प्रथम और अजीत कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। गोला फेक, हैमर थ्रो और चक्रक्षेपण में विपिन कुमार चैम्पियन रहें। क्षेत्रीय प्रतियोगिता में झिनकूलाल त्रिवेनी राम इंटर कालेज प्रथम, गौतम इंटर कालेज पिपरा गौतम द्वितीय स्थान पर रहें।
खेलकूद प्रतियोगिता में शुभम पाल और संजय रहे चैंपियन
RELATED ARTICLES