बस्तीः विक्रमजोत विकास क्षेत्र के छावनी कस्बा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का सोमवार को सायं करीब 4ः30 बजे औचक निरीक्षण करने पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार कौशल और सीएम फेलो शैलेश उपाध्याय की टीम को विद्यालय में खामियां ही खामियां नजर आयीं। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 28 पंजीकृत छात्राओं के स्थान पर महज 12 छात्राएं उपस्थित मिली।
साफ सफाई और विद्यालय अभिलेख सहित किचन की व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर प्रभारी वार्डन को फटकार लगायी। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता जानने के लिए जब बच्चों से वार्ता की गयी तो संतोषजनक नहीं मिली। बताया कि विद्यालय में 5 नियमित शिक्षक तैनात हैं।वार्डन इंदु कनौजिया बाहर मिली, नीलम कुमारी, सरिता पटेल, पूजा राठौर अवैतनिक अवकाश पर मिली। किचन में बासमती चावल के स्थान पर घटिया किस्म का चावल इस्तेमाल किया जा रहा था। उपस्थित पंजिका में अनुपस्थित बच्चों का विवरण अंकित नहीं मिला। ब्रेड और चाय शाम के नाश्ते में दिया जाना था जो बच्चों को नहीं दिया गया। इस संबंध में निरीक्षण रजिस्टर पर हाउसिंग टिप्पणी की गई है। जांच आख्या बनाकर उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा।