यूपी डेस्कः इटावा जिले में इकदिल थाना क्षेत्र के रिश्तेदारी में आए दो मौसेरे भाई सेल्फी लेते समय अचानक पैर फिसलने से सेंगर नदी में डूब गए। मामला महानेपुर गांव का है। घटना की सूचना मिलने पर रिश्तेदार व गांव के लोग मौके पर पहुंचे और उनकी खोजबीन में जुट गए। जानकारी मिलने पर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश शुरू कर दी।
खोजबीन के बाद एक किशोर का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि दूसरे की तलाश जारी है। गाजियाबाद के लोनी निवासी रेहान (18) पुत्र अब्दुल वकील इकदिल क्षेत्र के गांव महानेपुरा में अपनी नानी नूरवानों के चालीसवें में भाग लेने के लिए आया था। रविवार की सुबह रेहान अपने चचेरे भाई चांद (18) पुत्र राजू के साथ गांव के पास स्थित सेंगर नदी के पास चले गए। नदी के किनारे पर जाकर रेहान और चांद सेल्फी लेने लगे तभी अचानक रेहान का पैर फिसल गया और नदी में गिर पड़ा।
रेहान को बचाने के लिए चांद भी नदी में कूद गया। नदी के पास मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और उनकी खोजबीन शुरू कर दी। लोगों ने इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक कृष्ण लाल पटेल मयफोर्स के मौके पर पहुंचे और गोताखोरों को बुलाकर उनकी तलाश शुरू कर दी। सूचना पर सीओ सिटी अमित कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोता खोरों ने रेहान के शव को बरामद कर लिया। चांद की खोजबीन जारी है।