बस्ती। रोटरी क्लब बस्ती सेन्ट्रल द्वितीय शपथ ग्रहण समारोह स्टेशन रोड स्थित एक होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पीडीजी रोटेरियन के.क.े श्रीवास्तव, एजी डा. डीके गुप्ता, डा. आरपी मिश्रा मुख्य चिकित्सा अधिकारी,पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। चार्टर अध्यक्ष मुनीरुउद्दीन अहमद, चार्टर्ड सचिव एलके पाण्डेय ने रोटेरियन को सम्मानित किया।
सत्र 23 24 के निर्वाचित अध्यक्ष अच्युत अग्रवाल, सचिव अभिषेक अग्रहरी, कोषाध्यक्ष विमल तुलस्यान को चार्टर अध्यक्ष मुनीरुउद्दीन अहमद, चार्टर्ड सचिव एलके पाण्डेय द्वारा, चार्टर्ड कोषाध्यक्ष राटेरियन कबीश अबरोल द्वारा कालर पहना कर नए सत्र के लिए शपथ दिलाया गया। सत्र 22 23 में क्लब द्वारा किए गए कार्यों का विवरण सचिव एल के पाण्डेय ने दिया। अध्यक्ष रोटेरियन मुनीरूद्दीन ने सत्र 22 23 में सहयोग देने के लिए सभी रोटेरियंस के प्रति आभार ज्ञापित किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरपी मिश्रा ने कहा रोटरी ने अब तक कुल 63 टीबी मरीजों को क्लब द्वारा गोद लिया है जो सराहनीय है।
एजी डा. डीके गुप्ता ने कहा कि रोटरी क्लब बस्ती सेन्ट्रल द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है जो नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी क्लब के साथ मिलकर डायलिसिस की सुविधा के लिए काम करेंगे इसके साथ ही स्वास्थ्य में अनेको बेहतर कार्य करने के अवसर है। क्लब के एक्जीक्यूटिव सेक्रेटरी एलके पाण्डेय ने मौजूदा सत्र के प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी दी। मुख्य अतिथि पीडीजी रोटेरियन के.क.े श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी के माध्यम से समाज में शिक्षा स्वास्थ्य सामाजिक तथा अन्य कार्यों में कार्य करके समाज के अंतिम व्यक्ति की निस्वार्थ सेवा की जा सकती है।