हर्रैया, बस्ती। तहसील क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में नवीन परती की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को खाली न कराना लेखपाल को महंगा पड गया। उप जिलाधिकारी ने लेखपाल को निलंबित करते हुए राजस्व निरीक्षक कार्यालय से संबद्ध कर तहसीलदार हर्रैया को जांच अधिकारी नामित किया है। उप जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश में बताया गया कि जगदीशपुर गांव में तैनात लेखपाल अवनीश कुमार पाण्डेय द्वारा गाटा संख्या 264, 0.225 हे.0, 267, 0.1520 हे0 तथा 268, 0.086 हे. भूमि नवीन परती दर्ज है जिसपर गांव के लगभग 50 लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है।
ग्राम प्रधान द्वारा उक्त संबंध में शिकायत की गयी थी। उप जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार सिकंदरपुर के साथ मौके पर जाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। लेखपाल द्वारा कब्जदारों के विरूद्ध 67(1) की कार्रवाई नही की गयी। मामले को संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी ने लेखपाल को निलंबित कर दिया। मामले की जांच तहसीलदार हर्रैया को सौंपी गयी है।