हर्रैया, बस्ती। उप जिलाधिकारी हर्रैया गुलाब चन्द ने शुक्रवार को अतिसंवेदनशील कटरिया चांदपुर तटबंध का निरीक्षण किया। उन्होने खलवा गांव के पास बने बाढ चौकी पर पहुंचकर सुपरवाइजर संदीप चतुर्वेदी से जानकारी लिया। कहा कि नदी के जल स्तर पर नजर बनाए रखें। तटवर्ती गांव के प्रधानों से बात कर ग्रामीणों को जागरूक करने एवं सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्होने विगत वर्ष घोसियापुर माझा में अतिक्रमण मुक्त कराए गए 25 बीघा भूमि का भी निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि शीघ्र ही उक्त भूमि पर बृक्षारोपण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
अतिसंवेदनशील तटबंध का एसडीएम ने लिया जायजा
RELATED ARTICLES