हर्रैया, बस्ती, 20 जुलाई। दुबौलिया क्षेत्र केवाड़ी गांव के बाग में बीती रात शार्ट सर्किट से लगी आग में झुलस कर सोखा की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची उमरिया पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया। परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार केवाडी निवासी 40 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र शंकर शरण बाग में रहकर झाड फूंक करते थे। बीती रात करीब 12ः30 बजे अज्ञात कारण से शार्ट सर्किट से आग लग गई।
आग में झुलस कर उनकी मौत हो गई। आग की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में गांव के लोग पहुंचकर घटना की सूचना पुलिस को दिया। मौके पर थानाध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह व चौकी प्रभारी उमरिया संजय यादव पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।