देवरिया (ओपी श्रीवास्तव)। देवरिया जिले में बरहज थाना अंतर्गत एक युवती ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी बरहज अंशुमन श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि बरहज थाने की बछौली गांव निवासी शैलेश की पत्नी संध्या देवी उम्र लगभग 22 वर्ष ने संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटक कर के अपनी जान दे दी। उन्होंने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव चारपाई पर पड़ा हुआ था तथा चेहरा भी काला पड़ गया था। उन्होंने बताया कि किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है। क्षेत्राधिकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस अग्रेतर विधिक कार्रवाई कर रही है।