बस्ती। सोमवार को संत गाडगे रजक समाज सुधार समिति के महामंत्री राजू कन्नौजिया के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा और अधिशासी अधिकारी को 4 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। सौंपे ज्ञापन में अमहट घाट पर निर्माणाधीन पार्क का नाम भगवान बुद्ध के नाम पर किसे जाने, कटरा पानी टंकी के निकट स्थित संत गाडगे मूर्ति के पास सीढी लगवाकर चौराहे का नाम संत गाडगे चौराहा किये जाने, दक्षिण दरवाजा धोबी टोला का नाम संत गाडगे नगर रखे जाने, अमर शहीद दुलिया धोबी के नाम पर एक स्तम्भ शिलापट दक्षिण दरवाजा के पास लगाये जाने आदि की मांग शामिल है।
समिति के महामंत्री राजू कन्नौजिया ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने आश्वासन दिया कि प्राथमिकता के स्तर पर मांगों को पूरा कराया जायेगा। ज्ञापन सौंपने वाले वालों में संत गाडगे रजक समाज सुधार समिति के अनिल कुमार कन्नौजिया, राजेन्द्र प्रसाद कन्नौजिया, डा. राकेश कुमार कन्नौजिया, इन्द्रजीत कन्नौजिया, दुर्गेश कन्नौजिया, अजय कुमार, सतीश शर्मा, अर्जुन कन्नौजिया आदि शामिल रहे।