रूधौली, बस्ती। नगर पंचायत रुधौली के शांति नगर वार्ड में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसात के मौसम में तालाब बन जाता है। वर्षों से मरीज और अस्पताल के स्टाफ इस समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन जिम्मेदारों के कान में जूं नही रेंग रहा है। इलाज कराने आए डब्लू आर्या ने बताया कि अस्पताल परिसर में जलजमाव होने से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
जहां सरकार 9 साल की उपलब्धियां गिनाने में लगी हुई है वही नगर पंचायत रुधौली मे जलजमाव, गंदगी से लोग परेशान हैं। अस्पताल परिसर काफी पुराना है और जमीन भी नीची है। जल निकासी का समुचित व्यवस्था ना होने के कारण बरसात के मौसम में हमेशा पानी भरा रहता है। मीडिया टीम की पड़ताल में भी पाया गया कि वहां पर मौजूद 108, 102 की एंबुलेंस भी पानी में खड़ी मिली। एंबुलेंस कर्मी पानी में घुसकर आते जाते दिखे। कुछ लोगों का कहना है कि अस्पताल परिसर के बाहर बना नाली आधा अधूरा बना हुआ है उससे भी परिसर में जल जमाव होता है।
बस्ती सिद्धार्थनगर के जिले के बॉर्डर पर स्थित रुधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज के लिए आते हैं। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अशोक चौधरी ने बताया कि लो लैंड होने की वजह से पूरे वार्ड का पानी यहां एकत्रित होता है जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है। वहीं विकासखंड रुधौली के ग्राम पंचायत अनदेवरा के करमहिया चौराहे पर तेज हवाओं व बारिश के चलते रिहायशी छप्पर गिर गया। हालांकि वंहा पर मौजूद लोगो सुरक्षित निकाल लिए गए अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। करमहिया चौराहे के गोपाल बरनवाल ने बताया कि आज सुबह में दुकान लगाते वक्त तेज हवा के साथ बारिश होने से छप्पर गिर गया जिसकी सूचना राजस्व विभाग की टीम को दे दी गई है।