रुधौली, बस्तीः जनपद में रूधौली नगर पंचायत का चेयरमैन धीरसेन निषाद गुण्डों की भाषा बोल रहा है। उसकी गतिविधियां भी गुण्डों जैसी हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव दोबारा जीतने के बाद उसका अहंकार सातवें आसमान पर है। खबर चलाने से नाराज धीरसेन निषाद और उसके गुर्गों ने पत्रकार अनूप बरनवाल को मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी, मोबाइल और उसके गले से सोने का चेन छीन लिया।
इस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद सहित 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तहसील पर उप जिलाधिकारी गिरीश चंद्र झा को पत्रकार ज्ञापन दे रहे थे तभी रुधौली पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा और उसका सामान्य धाराओं 151,107,116 में चालान करके एसडीएम के सामने पेश किया गया। जानकारी मिलते ही पत्रकार भड़क गये और वहीं धरने पर बैठ गये। पत्रकारों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। नाराज पत्रकारों ने कहा न्याय नही मिला तो आत्मदाह कर लेंगे। उन्होने हाथ में पेट्रोल का गैलन ले रखा था।
उप जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया और उचित व न्यायसंगत कार्यवाही का भरोसा दिलाया। उनके आश्वासन के बाद पत्रकारों ने धरना समाप्त कर दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये 3 दिन का समय मांगा है। पत्रकारों ने कहा गिरफ्तारी नही हुई तो 3 दिन बाद जनपद मुख्यालय पर धरना देंगे और आत्मदाह करेंगे। अनूप बरनवाल ने कहा धीरसेन निषाद की गतिविधियां गुण्डों जैसी हैं, इनके कार्यों और संपर्कों की जांच कराई जाये तो कई अहम खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल मामले को लेकर पत्रकार संगठनों में भारी आक्रोश है। इस बीच खबर ये भी है कि रूधौली पुलिस धीरसेन निषाद की गिरफ्तारी नही करना चाहती है, इसलिये उन्हे बचाव का पर्याप्त अवसर दे रही है।