बनकटी, बस्ती (बीपी लहरी) प्रदेश सरकार के सख्त आदेश के बावजूद भी सुरक्षित भू-खण्डों से अवैध कब्जा हटवानें के साथ गुनहगारों पर कार्यवाही करने में जिम्मेदार दिलचस्पी नहीं ले रहें है। सदर तहसील क्षेत्र के तप्पा बड़गो पगार अन्तर्गत सरायघाट उर्फ लालगंज कस्बे में सुरक्षित भू-खण्ड़ गड़ही गाटा सं0-141 पर दुकान व मकान अवैध रूप से कई दशक पूर्व ओम प्रकाश पुत्र शिवचरन द्वारा निर्माण करा लिया गया है।
कस्बे के अली हुसैन पुत्र अकबर अली द्वारा सुरक्षित बंजर भू-खण्ड़ 142 मे अबैध कब्जा निर्माण कराया गया है। इसी क्रम में सुरक्षित गाटा सं0-142/2 में राम जनम चौधरी पुत्र राजाराम द्वारा दुकान निर्माण कराया गया है। इसके अलावा लालगंज कस्बे के महिला प्रधान के ससुर राम नरेश पुत्र ओरीलाल द्वारा सुरक्षित भू-खण्ड़ सं0- 141 में अबैध कब्जा निर्माण किया गया है। इसमें तहसीलदार सदर राधेश्याम गुप्त द्वारा 21 फरवरी 2023 को आरोपी ओमप्रकाश के विरूद्ध सत्तावन हजार, अली हुसैन पर एक लाख बयालिस हजार पांच सौ, राम जनम चौधरी पर 21 फरवरी 2023 को एक लाख बयालिस हजार पांच सौ, राम नरेश पर 28 मार्च 2023 को सत्तावन हजार रूपये जुर्माने के साथ बेदखली का आदेश जारी किया है।
यह कार्यवाही जटाशंकर पाण्डेय द्वारा पिछले लगभग एक साल से लगातार की जा रही शिकायतों के क्रम में की गयी है। लेकिन दुर्भाग्य यह है कि समाचार लिखे जाने तक शासन का अबैध कब्जा हटवानें का सख्त आदेश और तहसीलदार द्वारा मामलें में किया गया जुर्माना व बेदखली की कार्यवाही धरातल पर कब दिखाई देगा यह भविष्य के गर्भ में है। कस्बे के लोग दबी जुबान से एक दूसरे से पूंछ रहे हैं कि राजस्व विभाग के जिम्मेदारों को मामले के गुनहगारों के विरूद्ध एंटी भू-माफिया के तहत एफ0आई0आर0 दर्ज कराने से परहेज क्यूं है ?,आरोप यह भी है कि लालगंज कस्बे के सटे ग्राम चौबाह के बेश कीमती भू-खण्ड़ो पर भी असरदार व दबंगो द्वारा अबैध कब्जा निर्माण कर लिया गया है। जिसे देख कर भी तहसील के अधिकारी, कर्मचारी मामले का संज्ञान लेकर गुनहगारों के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय अपने फर्ज से गद्दारी किया जा रहा है जो निन्दनीय है।