लालगंज, बस्ती(संजय कुमार यादव) लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोनार मे 11 जून को दिन में करीब 1ः00 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। धुआं उठता देख ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने के लिए काफी प्रयास किया। लेकिन आग इतनी भयानक थी कि काबू कर पाना मुश्किल हो गया। ग्रामीणों ने फायर व्रिगेड को सुचना दिया।
लेकिन जब तक दमकल आता तब तक आग ने रिहायसी झोपड़ी को पूरी तरह से अपने आगोश मे ले लिया। देखते देखते झोपड़ी मे रखा सोना, चॉदी, रूपया, अनाज, समेत सारा सामान जल कर राख हो गया। पीडित राम बहोर पुत्र राम लौट गौड़ ने बताया कि मै उस वक्त रिस्तेदारी मे न्योता करने हथियांव कला गया हुआ था। मेरा सब-कुछ जल गया। केवल शरीर पर जो कपड़ा पहना हूॅं बस यही बचा है। मौके पर चौकी प्रभारी लालगंज भी मौजूद रहें। हल्का लेखपाल गोमती प्रसाद ने मौके पर पहुंच कर पीडित राम बहोर को अश्वासन दिया है कि सरकार से जो भी मदद मिलेगा आपको अबिलम्ब दिया जायेगा।