देवरिया, ब्यूरो (ओ पी श्रीवास्तव)। देवरिया जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत एक नाबालिग के साथ पिछले 1 वर्ष से उसके परिचित मित्र द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि नाबालिग ने जब इस संबंध में कोतवाली थाना में जाकर शिकायत किया तो पुलिस कर्मियों ने उसे डांट कर भगा दिया। पीड़िता ने मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक को देते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत मेहडा पुरवा की रहने वाली एक नाबालिग किशोरी के साथ एक युवक ने शादी करने का झांसा देकर उसके साथ लगातार एक वर्ष तक दुष्कर्म किया। लेकिन जब उसने शादी करने का दबाव बनाया तो युवक ने धमकियां देते हुए शादी करने से इनकार दिया। आरोपी युवक रुद्रपुर थाना अंतर्गत सेमरही, खोराराम का रहने वाला अमर यादव है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को दिए हुए प्रार्थना पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी युवक ने उससे करीब दो लाख रुपए तथा सोने की बाली को हड़प लिया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि मामले में विधिक कार्यवाही करने हेतु आदेश दे दिए गए हैं।