गोरखपुर। शहर में शाहपुर के पादरी बाजार की रहने वाली एक 11 साल की नाबालिग को एक युवक अपने जाल में फंसाकर महाराष्ट्र ले गया और उसके साथ दो साल तक रेप करता रहा। दोनो के बीच फेसबुक से दोस्ती हुई, बाद में नाबालिग युवक के झांसे में फंसती चली गयी। बात यहां तक पहुंच गई कि उसके कहने पर वह महाराष्ट्र के लातूर ख्ली गई।
काफी तलाश के बाद नाबालिग के परिजनों को उसके कमरे से दो मोबाइल नंबर मिले जिसपर फोन करने पर एक युवक ने फोन उठाया। उसने कहा, वह हैदराबाद से शेख बोल रहा है और उनकी बेटी उसके पास है। वह घर नहीं जाएगी। बेटी को भूल जाओ। साथ ही उसने नाबालिग के पिता को धमकी भी दी। शाहपुर के पादरी बाजार की रहने वाली नाबालिग जब 24 दिसम्बर 2021 को घर से गायब हो गई तो पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पिता की तहरीर पर शाहपुर पुलिस ने शक के आधार पर शेख के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया।
पुलिस उस नम्बर को सर्विलांस पर लगाकर लोकेशन के आधार पर तलाश कर रही थी। इस बीच आरोपी की लोकेशन महाराष्ट्र के लातूर में मिली। आखिकरकार पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया। फिर मामले के विवेचक दुर्गेश शुक्ला लातूर पहुंचे। वहां से पुलिस ने आरोपी दस्तगीर शेख पुत्र मैनुद्दीन बडूरे निवासी ग्राम हलसी तुगांव थाना औराद शाहजनी, लातूर, महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गोरखपुर लाई। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने उसके साथ दो साल तक दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने मुकदमे में पास्को एक्ट और रेप की धारा बढ़ा दी है। पता चला आरोपी युवक पहले गोरखपुर रहता था। इस दौरान नाबालिग से उसकी फेसबुक के जरिए दोस्ती हो गई। उसे भगाकर ले गया और दो साल तक संबंध बनाता रहा।