लालगंज, बस्ती (संजय कुमार यादव) लगभग एक साल से रिक्त चल रही कोटे की दुकान के चयन के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। कुदरहा क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठोकवा में ग्राम विकास अधिकारी कमलेश सिंह व प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि के अगुवाई में दिनांक 5 जून 2023 को सुबह 8 से 4 बजे तक सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे कुल चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे। इस कार्यक्रम में कुल 834 वोट पड़े 8 वोट रद किये गये। राम किशुन 396 मतों के साथ विजयी घोषित किये तथा 215 मत पाकर भालचंद यादव दूसरे स्थान पर काबिज रहें बाकी प्रत्याशी को 136 और 77 मत मिले।
राम किशुन 396 मतों के साथ बने नये कोटेदार
RELATED ARTICLES