लालगंज, बस्ती (संजय कुमार यादव) लगभग एक वर्ष से रिक्त चल रही कोटे की दुकान के चयन के मामले में आहूत की गयी बैठक को अचानक निरस्त कर देने की सूचना से ग्रामवासियों मे असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। मामला कुदरहा ब्लाक का है। ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत-ठोकवा के कोटेदार दुर्गावती देवी ने अपरिहार्य कारणों से लगभग एक साल पूर्व इस्तीफा दे दिया है।
इसके बाद ठोकवा के दुकान को पास के कबरा खास के कोटे की दुकान से अटैच कर दिया गया जिसमे अब नये कोटेदार के चयन के सिलसिले में पिछले लगभग दो सप्ताह से ग्राम पंचायत मे सरगर्मियां बढ़ गयी है। ग्रामपंचायत में सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा कर 23 अप्रैल 2023 को बैठक के बहाने कोटेदार का चुनाव कराया जाना सुनिश्चत किया गया। इसमें चार प्रत्याशी सामने आये। इन प्रत्याशियों के नाम भालचन्द यादव, राम किशुन निषाद, धर्मेन्द्र कन्नौजिया, रविन्द्र यादव है। लेकिन 22 अप्रैल 2023 की शाम को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेष निषाद द्वारा सूचना दिया कि 23 अप्रैल को होने वाली बैठक को अग्रिम आदेश के लिए निरस्त कर दिया गया है।
इस सूचना से ग्राम पंचायत में जहां असमंजस की भावना पैदा हो गई है। वहीं प्रत्याशियों के अरमानों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा आहूत बैठक के अचानक स्थगित किये जाने के सूचना से ग्रामवासियों को जालसाजी की बू आ रही है। इसको लेकर पंचायत में तरह-तरह की चर्चायें हो रही हैं। इस मामले मे ब्लाक के ए0डी0ओ0 पंचायत सुभाष चन्द्र ने बताया कि ब्लाक का बैठक निरस्त करने का आदेश उपर से आया है। किसी भी प्रकार का असमन्जस व जालसाजी नहीं है। अब सवाल पैदा होता है। कि ऐसा कौन सा कारण है ? जिसके कारण निर्णायक मोड़ पर बैठक को निरस्त कर देना पड़ा।