बस्ती। मुण्डेरवा थान क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर खझौला चौकी प्रभारी चन्द्र प्रकाश यादव और सिपाही सुनील कुमार सिंह के मनमानी के विरोध में पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर प्रभावी कार्यवाही, निष्पक्ष जांच और स्थानान्तरण की मांग किया। बिल्लौर के ग्राम प्रधान धर्मराज गुप्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया है। साऊंघाट विकास खण्ड के बिल्लौर के ग्राम प्रधान धर्मराज गुप्ता, कुर्थिया के ग्राम प्रधान इरफान अहमद, मुजहना के ग्राम प्रधान दूधनाथ चौधरी, नरियांव के ग्राम प्रधान ओम प्रकाश, परसाहज्जम की ग्राम प्रधान सीमा यादव और पकरी नासिर की ग्राम प्रधान भानमती ने एसपी को पुलिस उत्पीड़न की जानकारी दी। एसपी को पत्र देकर बताया कि खझौला चौकी प्रभारी चन्द्र प्रकाश यादव और सिपाही सुनील कुमार सिंह ने गांवों में अपने दलाल पाल रखे हैं और उनके माध्यम से नागरिकों के साथ धन उगाही और उत्पीडन किया जाता है।
खझौला के दारोगा, सिपाही से जनता नाराज, एसपी से शिकायत
RELATED ARTICLES