बस्ती 23 फरवरी। राजस्व वादों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए 24 फरवरी को राजस्व चौपाल आयोजित की जायेंगी। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि चौपाल में वरासत, धारा-67 तथा धारा-24 सहित अन्य राजस्व संबंधी विवादों का निस्तारण स्थल निरीक्षण करके किया जायेंगा। उन्होने बताया कि बस्ती सदर के न्यायपंचायत गनेशपुर, कड़र खास तथा तुरकौलिया, हर्रैया तहसील के मझौवा बाबू, कठौतिया सांवडीह, बैरागल, सूदीपुर एवं खम्हरिया, भानपुर तहसील के नरखोरिया, तथा रूधौली तहसील के पकरीजेई न्यायपंचायत में चौपाल का आयोजन किया जायेंगा।
राजस्व चौपाल में 24 फरवरी को सुनी जायेगी समस्याये
RELATED ARTICLES