हर्रैया, बस्ती। लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर छावनी थानान्तर्गत खतमसराय गांव के पास बस की ठोकर से एक ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गई। उस पर सवार पांच लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत ले जाया गया जहां एक वालिका को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दो वच्चियों सहित चार को प्राथमिक उपचार के वाद जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रातः वस्ती की तरफ जा रही प्राइवेट वस संख्या यूपी 51 एटी 5325 ने एक ई-रिक्शा को ठोकर मार दिया जिससे उस पर सवार 12 वर्षीया लैलातून पुत्री वजीर अली निवासी खतमसराय, 15 वर्षीय फैजान पुत्र अव्दुल्ला निवासी मूफिया थाना नवावगंज जिला गोण्डा, 8 वर्षीया कुलसुम और 6 वर्षीया फातिमा पुत्रीगण इवरार एवं 35 वर्षीय किंकर सिंह उर्फ मुल्ला पुत्र त्रिभुवन सिंह निवासीगण खतमसराय गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां लैलातून को डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। अन्य चार की स्थिति गम्भीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया गया।