बस्तीः जिले में हत्या के मामले में पिछले छह माह से जिला जेल में सजा काट रहे कैदी भोला पुत्र परशुराम की गुरुवार की सुबह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जेलर सतीश त्रिपाठी के के मुताबिक मुंडेरवा थाना क्षेत्र के कराहपिठिया गांव निवासी भोला को 27 सितंबर 2022 को अपर सत्र न्यायधीश के न्यायालय से गैरइरादतन हत्या के मामले में दस साल के कैद की सजा सुनाई गयी है।
सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे उसको सांस से सम्बन्धित शिकायत हुई और हालत बिगड़ने लगी तो जेल हास्पिटल से सुबह 6.10 पर तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान 8.23 पर भोला ने दम तोड़ दिया। प्रभारी वरिष्ठ अधीक्षक व एडीएम कमलेश बाजपेयी ने बताया कि कैदी के शव का पंचनामा व डाक्टरों के पैनल से पीएम कराकर परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया।