बस्ती 08 जून। राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग, उ0प्र0 रामकेश निषाद ने सर्किट हाउस सभागार में संभावित बाढ के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा बैठक किया। उन्होने सभागार में उपस्थित सिंचाई विभाग, बाढ खण्ड के अभियन्ताओं को निर्देश दिया कि 15 जून तक बाढ से निपटने के लिए तटबंधों, बाढ चौकियों तथा सीवरों के संबंध में सतत् निगरानी करते हुए पूर्णरूपेण तैयारी कर लें।
उन्होने कहा कि बाढ चौकियों पर प्रभारी, अभियन्ताओं के मोबाइल नम्बर की सूची चस्पा की जाय। बाढ कंट्रोल रूम को सक्रिय मोड पर रखा जाय ताकि बाढ के समय तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित हो सकें। उन्होने एसडीएम सदर को निर्देश दिया कि बाढ के समय स्थानीय स्तर पर नाविको को लगाया जाना सुनिश्चित करें। इसके पूर्व बाढ में लगायी जाने वाली नौकाओं की सूची अवश्य तैयार करा लें। ध्यान रखें कि कोई चूक ना होने पाये। राहत सामाग्री हेतु पूर्व में ही टेण्डर आदि की प्रक्रिया पूरी करा लें। अधिशासी अभियन्ता बाढ खण्ड बस्ती ने बताया कि धुसवा, लोलपुर, चॉदपुर कटरिया तटबंधों पर संवेदनशीलता के आधार पर कार्य संचालित है।
80 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा किया जा चुका है, अवशेष कार्य निर्धारित समयान्तर्गत अवश्य पूरा करा लिया जायेंगा। उन्होने बताया कि बाढ के समय बाढ चौकियों पर विभागीय अधिकारी के द्वारा कैम्प किया जाता है। संबंधित क्षेत्र के ग्राम प्रधान व राजस्व लेखपाल के सम्पर्क सूत्र से सतत् निगरानी की जाती है। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, एसडीएम सदर विनोद कुमार पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-4 राकेश कुमार गौतम, नलकूप के संतलाल प्रसाद, तहसीलदार राधेश्याम गुप्ता, आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।