बस्ती चेतना न्यूज़, बस्ती 18 मई। भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति के नेतृत्व में महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत व किसान सेवा समिति ने विश्व योग दिवस 21 जून की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए जिले भर में योग शिविरों के माध्यम से जनजागरण का कार्य जारी रहेगा। यह जानकारी देते हुए ओम प्रकाश आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान समिति बस्ती ने कहा कि योग करने से रोग भागेंगे और हम निरोगी रहेंगे।
इसी कड़ी में सन्त नारायण पब्लिक स्कूल भरौली बाबू में तीन दिवसीय योग शिविर का समापन औपचारिक रूप से तो हो गया पर बच्चों एवं ग्रामीणों ने इसे योग दिवस तक निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया है। शिविर के समापन पर योग शिक्षक अजीत कुमार पाण्डेय व शिवश्याम ने लोगो को मन की पवित्रता के लिए प्राणायाम की उपयोगिता बताते हुए स्मरण शक्ति बढ़ाने वाले योगासन व व्यायामों का प्रशिक्षण दिया। योग शिक्षक प्रशिक्षक गरुण ध्वज पाण्डेय ने लोगों को शाकाहार का महत्व बताते हुए उसे अपनाने की सलाह दी।
कहा कि जहाँ मन और इन्द्रियाँ रहती हैं उसे मंदिर कहते हैं इसे अशुद्ध आहार से दूषित नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर योग शिक्षकों द्वारा बच्चों व प्रबन्धक जे पी चौबे को योग साहित्य देकर सम्मानित किया गया। शिविर में अनुराग, दिव्य मिश्रा, शुभम, चंदमौली,अमृता, दिव्या, चंदा, अनामिका, सविता, प्रतिभा, आर्या, सौम्या, अंशिका, मुस्कान, अंशी, काजल, अंकुश, पंकज, प्रशांत, तेजमणि, अभय, सोर्य, रामानुज, रुद्र, अमित, अमन, सत्यम, अजय, विजय, मयंक, आर्य वीर सिंह प्रधानाचार्य मनीष सिंह, उपप्रधानाचार्य मधुपसत्यम मिश्रा, शिवम, श्याम चौबे, अन्नपूर्णा देवी, इंद्रेश कुमार, अजय यादव आदि सम्मिलित रहे।