Saturday, September 23, 2023
Home समाचार प्रादेशिक फाइलेरिया रोधी दवा सेवन के एमडीए अभियान को जनांदोलन बनाने की तैयारी

फाइलेरिया रोधी दवा सेवन के एमडीए अभियान को जनांदोलन बनाने की तैयारी

गोरखपुर, 01 अगस्त। 10 से 28 अगस्त तक प्रस्तावित फाइलेरिया रोधी दवा सेवन के सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान को जनान्दोलन बनाने की तैयारी है। खासतौर से फाइलेरिया प्रभावित ब्लॉक, शहरी क्षेत्र और उन इलाकों में जहां पिछले अभियानों में लोगों ने बचाव की दवा का सेवन कम किया था। इस मुहिम से शिक्षकों, स्कूली छात्रों, पंचायत व निकाय प्रतिनिधियों के साथ कोटेदारों को भी जोड़ा जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग अन्य सरकारी विभागों, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संगठन की मदद से बड़ी आबादी को दवा खिलाने की तैयारी कर रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे का कहना है कि लोगों द्वारा दवा न खाने के पीछे सबसे बड़ा तर्क होता है कि जब उन्हें फाइलेरिया हुआ ही नहीं है तो वह दवा क्यों खाएं ? ऐसे में लोगों को यह समझाना सम्मिलित दायित्व है कि फाइलेरिया लाइलाज है। बीमारी हो जाने के बाद दवा खाने से यह ठीक नहीं होती है। बीमारी हो ही न इसके लिए पांच साल तक लगातार साल में एक बार दवा का सेवन अनिवार्य है।

हाथीपांव के नाम से भी प्रसिद्ध फाइलेरिया पूरे विश्व में दीर्घकालीन दिव्यांगता का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। इस बीमारी के मरीज की मृत्यु तो नहीं होती है लेकिन उसका जीवन बोझ बन जाता है। इसका वाहक क्यूलेक्स मच्छर अगर आज किसी व्यक्ति को संक्रमित करता है तो बीमारी के लक्षण आने में पांच से पंद्रह साल तक का समय लग जाता है और जब तक बीमारी पता चलती है तब तक काफी देर हो जातीहै। इससे बचना है तो दवा सेवन ही बेहतर विकल्प है। वह बताते हैं कि बेलघाट ब्लॉक और शहरी क्षेत्र में पिपुल कंसर्न इंटरनेशनल (पीसीआई) संस्था की मदद से और पिपराईच ब्लॉक में फाइलेरिया मरीज सहायता समूह (पीएसजी) के सहयोग से बड़े पैमाने में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

जिले के अन्य सभी ब्लॉक को दिशा निर्देशित किया गया है कि वह शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, स्वयंसेवी संगठनों आदि से समन्वय बना कर लोगों को दवा सेवन के लिए प्रेरित करें। अभियान के दौरान एक से दो वर्ष के बच्चों को सिर्फ पेट के कीड़े मारने की दवा खिलाई जाएगी। दो वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को (गर्भवती और अति गंभीर बीमार लोगों को छोड़ कर) फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन करना अनिवार्य है।

चल रही जनजागरूकता की मुहिम

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि पिपराईच ब्लॉक में सक्रिय मरीज सहायता समूह (पीएसजी) ने 12 स्कूलों के 1227 बच्चों को फाइलेरिया और उससे बचाव के बारे में जागरूक किया है और उनका यह अभियान निरंतर चल रहा है। आठ ग्राम प्रधानों और छह कोटेदारों का भी संवेदीकरण किया गया और उनसे कहा गया है कि वह अपने पास आने वाले लोगों को दवा खाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि पीसीआई संस्था के सहयोग से बेलघाट ब्लॉक व गोरखपुर शहर में 844 से अधिक स्कूली शिक्षकों और 23435 से अधिक स्कूली बच्चों को जागरूक किया जा चुका है। इसी क्षेत्र में 75 कोटेदारों, 984 समूह सदस्यों और 148 स्थानीय जनप्रतिनिधियों को एमडीए के बारे में जागरूक किया जा चुका है। गोरखपुर शहर में एनसीसी का भी संवेदीकरण किया गया है।

पहली बार मिली इतनी जानकारी

बेलघाट ब्लॉक के राहुल सांकृत्यान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय कुमार (43) ने बताया कि उनको फाइलेरिया के बारे में पहली बार ठीक से जानने के मौका मिला। स्वास्थ्य विभाग और पीसीआई संस्था की टीम कॉलेज आई थी और करीब एक हजार बच्चों और शिक्षकों को बीमारी के बारे में बताया। पहली बार हम लोगों को यह जानने को मिला कि हाइड्रोसील भी फाइलेरिया का ही एक रूप है। यह बीमारी मच्छर काटने से होती है। इस बीमारी के बारे में छात्रों की जिज्ञासाएं भी सामने आ रही हैं।

इसी ब्लॉक के कोटेदार संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार जायसवाल (42) बताते हैं कि पिछले साल भी कोटेदारों ने लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा सेवन के लिए प्रेरित किया था। इस साल कोटे की दुकानों से और प्रभावी संदेश दिया जाएगा। लोगों को बताया जाएगा कि घर के आसपास गंदा पानी इकट्ठा नहीं होने देना है क्योंकि ऐसी जगहों पर फाइलेरिया के वाहक मच्छर पनपते हैं। साथ ही राशन लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को दवा खाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। महानगर के वार्ड नंबर 75 निवासी चंद्रप्रकाश सिंह (44) ने बताया कि वार्ड में नाइट ब्लड सर्वे हुआ है जिसमें सहयोग कर फाइलेरिया संक्रमण की जांच करवाई गई। अगस्त के अभियान के दौरान उदासीन परिवारों को दवा खिलाने में सहयोग किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

नीट की तैयारी कर रहे थे, गर्ल फ्रेण्ड का शौक पूरा करने को चोर बन गये

यूपी डेस्कः कानपुर की काकादेव पुलिस ने मोबाइलों की चोरी और लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। खुलासा करते हुए...

तस्करों का पकड़ने गये घायल सिपाही की मौत

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र में शराब तस्करी की सूचना पर बैरियर लगाकर तस्करों को पकड़ने गए...

देवरिया में एक करोड़ की अष्टधातु की मूर्ति बरामद, 5 गिरफ्तार

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। देवरिया जिले में सोमवार पुलिस ने लगभग 8 किलो वजन की एक अष्टधात की भगवान बुद्ध की मूर्ति...

अमर्यादित टिप्पणी से बाज आयें कृपापात्र उप मुख्यमंत्री- अजय राय

लखनऊ उ.प्र. (अथर्व श्रीवास्तव) उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय ने केशव प्रसाद मौर्य द्वारा असंसदीय टिप्पणी करने...

लखनऊ में मकान गिरा, एक ही परिवार में 5 लोगों की दर्दनाक मौत

लखनऊ, उ.प्र.। राजधानी लखनऊ में आज सुबह आलमबाग स्थित पुरानी रेलवे कॉलोनी में मकान गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों...

कौशाम्बी में ट्रिपल मर्डर से पसरा सन्नाटा, तीनों लाशों का प्रशासन ने कराया अंतिम संस्कार

यूपी डेस्कः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद कौशांबी के मोहिनुद्दिनपुर गौस गांव में ट्रिपल मर्डर के 24 घंटे बाद...

ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग रहे चोर को पुलिस ने पकड़ा

लखनऊ (अथर्व श्रीवास्तव) प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को पुलिस ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करके ले जा रहे शातिर चोर को...

बिहार में बड़ा हादसा, 33 लोगों से भरी नाव पलटी, 13 लापता

बिहार डेस्कः (राजेश कुमार साहू) राज्य के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर है। यहां गुरुवार को बागमती नदी में 33 लोगों से भरी...

सहारनपुर में 16 साल की छात्रा संग गैंगरेप, चौराहे पर फेंककर भागे दरिंदे

लखनऊः यूपी के सहारनपुर में एक 16 साल की छात्रा के साथ 5 युवकों ने रेप किया। युवती चींखती चिल्लाती रही लेकिन...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

एन.पी.एस. मंजूर नहीं, पुतले पर फूटा गुस्सा, 21 कां बंद रहेंगे स्कूल

बस्ती। गुरूवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर...

राज्य कर्मचारियों का ऐलान, लेकर रहेंगे पुरानी पेंशन

बस्ती। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर गुरूवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिलाध्यक्ष मस्तराम वर्मा के नेतृत्व...

दंपति ने खाया जहर, पति की हुई मौत, पत्नी गंभीर

रूधौली, बस्ती (अनूप बरनवाल) नगर पंचायत रुधौली के शास्त्री नगर वार्ड में स्थित मध्य नगर के रहने वाले नवल किशोर (30वर्ष) पुत्र...

शादी का झांसा देकर मुकर गया प्रेमी, रेप का मामला दर्ज

बस्तीः हर्रैया कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और शादी...

हाथ में तीन इलायची लेकर श्री श्री बोलें और उसे खा लें, फिर करें शुभ कार्य (राशिफल 22 सितम्बर)

अगर किसी शुभ काम की शुरुआत करने जा रहे हैं या फिर किसी शुभ काम से घर से जा रहे हैं, तो...

आयुष्मान आपके द्वार अभियान में तेजी लाने का सीडीओ ने दिया निर्देश

बस्ती 20 सितम्बर। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 अभियान के सफल क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस ने...

नीट की तैयारी कर रहे थे, गर्ल फ्रेण्ड का शौक पूरा करने को चोर बन गये

यूपी डेस्कः कानपुर की काकादेव पुलिस ने मोबाइलों की चोरी और लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। खुलासा करते हुए...

तस्करों का पकड़ने गये घायल सिपाही की मौत

देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव)। देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र में शराब तस्करी की सूचना पर बैरियर लगाकर तस्करों को पकड़ने गए...
- Advertisment -