लखनऊ (अथर्व श्रीवास्तव) प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना काफी महंगा पड़ गया। विवाद ऐसा बढ़ा कि कुछ मनबढ़ों ने युवक को सड़क पर दौड़ाते हुए उसपर सरिया व फावड़ा से जानलेवा हमला कर दिया। रविवार को इस घटना का करीब 45 सेकंड का एक वीडियो फुटेज भी सामने आया है।
दरअसल मड़ियांव के रहने वाले राजदीप कुमार ने थाना अलीगंज में तहरीर देते हुए यह बताया कि 14 जून को दिन में करीब ढाई बजे अलीगंज के ब्राडवे कैफे में वह कुछ खाने के लिए गया हुआ था। वहां निखिल, सोनू, शमीम व प्रियांश के साथ ही कुछ अन्य लोग पहले से ही मौजूद थे। ये सभी लोग राजदीप के जान-पहचान के ही थे। राजदीप भी उनके बगल में जाकर बैठ गया और मुख्यमंत्री के काम-काज की तारीफ करने लगा। तारीफ सुनकर बगल में बैठे लोगों ने मुख्यमंत्री को गाली देना शुरू कर दिया।
जब राजदीप ने मुख्यमंत्री को गाली देने का विरोध किया तो उसके बगल में बैठे लोगों ने उसपर जातिसूचक गालियां देते हुए जानलेवा हमला कर दिया। जैसे-तैसे राजदीप उनसे बचकर कैफे से बाहर की तरफ सड़क पर आया। बाहर निकलने के बाद भी हमलावरों ने उसपर सरिया व फावड़ा से हमला किया। यह पूरा घटनाक्रम 45 सेकंड के एक वीडियो में कैद हो गया जिसे आधार बनाकर राजदीप ने थाना अलीगंज में शिकायत दर्ज कराई है। इस घटना पर पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ का फिलहाल आधिकारिक रूप से कहना है कि एसएचओ अलीगंज को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित कर दिया गया है।