बनकटी, बस्ती। कूटरचित जाति प्रमाण-पत्र के एक मामले की शिकायत की पुष्टि हो जाने के बावजूद जिम्मेदारों द्वारा कार्यवाही करने में परहेज किया जा रहा है। मामला सदर तहसील का है। कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम-कचनी, निवासी धर्म वीर पुत्र वेद प्रकाश समेत ग्राम वासियों द्वारा संयुक्त रूप से शिकायत रजिस्टर्ड डाक व जन सुनवाई पोर्टल के माध्यम से आरोप लगाया है।
कहा गया है कि ग्राम प्रधान राजेश द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार करके बाहरी व्यक्ति पंकज कुमार पुत्र राम सुरेमन दैजी निवासी अन्य पिछडा वर्ग से अनुसूचित जाति मे शामिल किया गया है। इसी आधार पर पंकज कुमार का संशोधित आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर नकल, वोटर कार्ड भी जारी कर दिया गया और अनुसूचित जाति के प्रधान द्वारा नियम विरूद्ध पिछडे वर्ग के व्यक्ति पंकज को लगभग तीन एयर जमीन आवास हेतु 12 अक्टूबर 2022 को बैनामा भी कर दिया है। इतना ही नहीं इस जमीन का बैनामा होने से छः माह पूर्व ही अवैध तरीके से गांव का निवासी बना कर परिवार रजिस्टर नकल जारी किया गया।
शिकायतकर्ताओं द्वारा लगाया गये आरोपों की जांच कराकर सदर तहसीलदार द्वारा 11 अप्रैल 2023 को आरोपों की पुष्टि कर जांच रिपोर्ट की कापी शिकायतकर्ता को प्रेषित किया है। इतना ही नहीं क्षेत्रीय पुलिस के जांच में भी आरोपों की पुष्टि हो चुकी है। लेकिन दुर्भाग्य तो यह है, कि किसी भी अधिकारी ने गुनहगारों के विरूद्ध कोई कार्यवाही करना उचित नहीं समझा जिससे समाज मे न सिर्फ गलत संदेश जा रहा है, बल्कि गुनहगारों का मनोबल और बढ़ रहा है। अब सवाल उठता है कि जांच मे गुनाह सिद्ध हो जाने के बाद गुनहगारों के विरूद्ध कौन और कब कार्यवाही करेगा यह एक यक्ष प्रश्न है ? आरोपों के सम्बन्ध में तहसीलदार सदर राधेश्याम गुप्ता ने कहा है कि गुनहगारों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।