हर्रैया, बस्ती। स्थानीय थाना क्षेत्र उमरिया चौकी इंचार्ज संजय कुमार यादव व सिपाही रविकांत गौड़ कूड़े के ढेर से विस्फोट होने पर झुलस गए दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार उमरिया चौकी इंचार्ज संजय कुमार यादव व हमराही सिपाही रविकांत गौड़ उमरिया चौकी पर तैनात हैं।
वही 2 दिन का कूड़े का ढेर लगा था जिसको सिपाही रविकांत ने जला दिया जिससे उसमें बॉडी स्प्रे का डिब्बा भी पड़ा था। गैस बनने के बाद डिब्बा ब्लास्ट कर बगल खड़े दोनों पुलिसकर्मियों को जा लगा जिससे संजय कुमार यादव का हाथ व रविकांत गौड़ का हाथ मुंह झुलस गया। जानकारी मिलते ही दुबौलिया के थानाध्यक्ष विनय कुमार पाठक पहुंचकर जिला अस्पताल ले गए जहां दोनों का इलाज चल रहा है।