रूधौली, बस्तीः तहसीलदार रुधौली केसरीनंदन त्रिपाठी व प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने ईद-उल-अजहा बकरीद को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बैठक किया। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्र भ्रमण भी किया। बकरीद त्योहार मनाने के संबंध में विशेष दिशा निर्देश दिए गए। चेतावनी भी दी गई कि खुले में कुरबानी कतई नही होने पाये। निर्देशों का पालन ना करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी।
जगह-जगह बैठक में मौजूद मुस्लिम समाज के लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह अभी तक हिंदू – मुस्लिम समाज के सभी त्योहारों व पर्व को समन्वय के साथ मनाते आयें हैं हम उसी तरह से आगामी पर्वों को भी शांति सौहार्द के साथ मनाएं। किसी भी तरह की कोई भी वैमनस्यता एक-दूसरे के प्रति न पालें। बल्कि अमन के साथ त्योहारों को संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। मस्जिद के प्रमुखों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि ईद के मौके पर होने वाली कुर्बानी प्रत्येक व्यक्ति अपने घर के अंदर ही करवाएं। कोई भी कुर्बानी घर के बाहर, सड़क अथवा खुले स्थान पर ना हो, यदि ऐसा पाया जाता है तो उसके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टि से संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात किया गया।