हर्रैया, बस्ती। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को अपने घर से भटक कर हर्रैया पहुंची एक बालिका को बरामद किया। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर बालिका को उनके सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली बस्ती के मुइलीजोत कस्बा निवासी 10 वर्षीया मेंतशा पुत्री फिरोज घर से भटक कर हर्रैया पहुंच गयी।
स्थानीय पुलिस ने बालिका को बभनान मोड से बरामद किया। पुलिस से अपने साथ थाने पर ले गयी और नाम, पता पूछ कर उसके परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद उसकी दादी नजमुन निशा, पिता फिरोज, रिजवान, नशरूद्दीन व अहमद थाने पर पहुंचे। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए बालिका को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।