लखनऊ (अथर्व श्रीवास्तव) प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को पुलिस ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करके ले जा रहे शातिर चोर को पकड़ा। घटना माल थाना क्षेत्र की है। थाना माल पुलिस के मुताबिक बुधवार को लखनऊ के माल क्षेत्र के रहने वाले रजनीश कुमार सिंह ने चोरी के संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया। दिये गये प्रार्थना पत्र में रजनीश ने अपनी महिन्द्रा ट्रैक्टर चोरी होने की बात कही।
इसपर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक सुर्तीखेड़ा चौराहे पर चेकिंग के दौरान ग्राम अटारी की तरफ से तेज गति से आते हुए ट्रैक्टर को देखा गया। जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर चालक ने तेज गति से भागने की कोशिश की। आखिरकार पुलिस ने पीछा करते हुए आबिदानगर-अहमदपुर की तरफ उसे रोक लिया। पुलिस द्वारा संबंधित कागजात मांगने पर चालक ने बताया कि उसने यह गाड़ी बीते मंगलवार की देर रात को शान्ती देवी धर्मकांटा बरगदिया माल-भरावन रोड से चोरी किया था जिसे वह बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर चोर की पहचान हरदोई के ग्राम राममनगर नरिया खेड़ा के रहने वाले 31 वर्षीय रामदयाल के रूप में हुई। पुलिस ने शातिर ट्रैक्टर चोर को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।