बस्तीः जनपद में नगर थाने की पुलिस ने एक गांव को किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और बाद में शादी करने से इंकार करने के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस कोर्ट के आदेश बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, जानमाल की धमकी देने और पाक्सो एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी।
नगर थाना क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय एक किशोरी ने विशेष न्यायाधीश न्यायालय पाक्सो कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि नगर खास निवासी विशाल उर्फ अमेरिका पुत्र लालजी ने दो साल पहले खेत में उसके साथ छेड़खानी की और जबरदस्ती रेप किया। कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। 10 अगस्त 21 को हुई घटना के बाद से वह उस पर लगातार दबाव बनाकर दुष्कर्म करता रहा। इसके बाद में उसने शादी का झांसा भी दिया। शादी की बात पर वह भरोसा कर बैठी।
लेकिन जब इस बात की जानकारी उसके परिवार वालों को हुई तो 2 मई 2023 को उसके माता, पिता, भाई उसके घर पहुंचे और धमकी दिया कि यदि तुमने विशाल से शादी की तो तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार डालेंगे। इसके बाद भी आरोपी उसे अपने घर ले गया, जहां उसके परिवार वालों ने मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। परिवार के दबाव में वह भी शादी से मुकर गया। इसके बाद पीड़िता ने पहले पुलिस और फिर कोर्ट में न्याय के लिए गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर नगर पुलिस ने आरोपी विशाल के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। एसओ जनार्दन प्रसाद ने बताया पाक्सो एक्ट में वांछित आरोपी को मुखबिर की सूचना पर सोमवार की दोपहर करहली तिराहा के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई पूर्ण कर न्यायालय के लिए रवाना किया गया है।