बस्ती, 13 मई। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार बढ़त पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये मिठाइयां बांटा और एक दूसरे को बधाइयां दी। पीसीसी सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी ने सुबाष तिराहे पर पार्टी के लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कर्नाटक में पीएम मोदी की हार और राहुल गांधी की जीत हुई है। तमाम मनगढ़न्त विज्ञापनों, दुष्प्रचारों का सहारा लेने के बावजूद भाजपा का जादू नही चला।
जनता ने मोदी को सिरे से नकार दिया। यहां तक कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ताबड़तोड़ जनसभायें भी जनता का मन नही बदल पाईं। कर्नाटक चुनाव अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल था, जिसमे कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की। जाहिर है अब पीएम मोदी और बीजेपी दोनो की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अब 2024 में कांग्रेस की शानदार वापसी तय है। कांग्रेस नेता बाबूराम सिंह व गिरजेश पाल ने कहा घटिया बिल्डिंग मेटेरियल से बनी इमारत ज्यादा टिकाऊ नही होती। हिन्दू मुसलमान और धर्म के नाम पर जिस तरह से देशभर में सुनियोजित तरीके से नफरत फैलाई गयी है, इसका जनता ने जवाब देना शुरू कर दिया है। जनता जब चुनाव लड़ती है बड़े से बड़ा सूरमा हैसियत में आ जाते हैं।
इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने जमकर नारेबाजी की। राकेश पाण्डेय गांधियन ने कहा दशा दस साल से ज्यदा नही रहती है, कर्नाटक की जनता ने परिवर्तन का जो बिगुल फूंका है उसकी गूंज भारत के सभी राज्यों में सुनाई देगी। देश की जनता ने यह तय कर दिया कि झूठ की बुनियाद पर हवा महल खड़ा करने वाले राजनीतिक दलों की जगह भारतीय लोकतंत्र में नही है। इस अवसर पर रामभवन शुक्ल, बाबूराम सिंह, गिरजेश पाल, अवधेश सिंह, मंजू पाण्डेय, रामबचन भारती, अतीउल्लाह सिद्धीकी, सूर्यमणि पाण्डेय, प्रमोद दूबे, पंकज दूबे, साधूशरन पाण्डेय, रामबहादुर सिंह, मो. हुसेन, राकेश पाण्डेय गांधियन, रामधीरज चौधरी आदि मौजूद रहे।