हर्रैया, बस्ती। प्राथमिक विद्यालय चमरहिया में पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फलदायक आम तथा हरियाली प्रदान करने वाले वृक्ष लगाए गए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हर्रैया के जिला प्रचार प्रमुख डॉ विनोद कुमार शुक्ल ने कहा कि पृथ्वी पर जीवन को बचाने के लिए जल और आक्सीजन की आवश्यकता है। वृक्ष हमें जल और आक्सीजन देते हैं और हानिकारक गैसें ग्रहण कर लेते हैं। वैदिक संस्कृति में वृक्षों को देवता माना गया है। प्राथमिक विद्यालय चमरहिया में तुलसी, नीम, बरगद, कदंब, आम, अमरूद, सहजन आदि के वृक्ष और पौधे से वातावरण अनुकूल और स्वच्छ एवं सुंदर है। प्रधानाध्यापिका भारती शुक्ला ने कहा कि आम के वृक्षों की श्रृंखला लगाई गई है। वृक्षों की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर सहायक अध्यापक सुरभि पटेल, विनय गुप्ता, कौशिल्या, कृष्णावती सहित तमाम छात्र-छात्राएं मौजूद रही।
मानव जीवन की सुरक्षा के लिए पौधारोपण जरूरी
RELATED ARTICLES