भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय)। जंबूसर शहर में सवगण सोसायटी के पास मुख्य मार्ग पर गटर खुली होने के कारण एक पिकअप टेम्पो बुधवार को फंस गई। बरसाती मौसम में जंबूसर नगर में अनेक स्थानों पर मार्ग का हाल बेहाल हो गया है। नगरपालिका की लापरवाही के कारण गटरों के खुली होने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार की दोपहर को खुली गटर में एक टेम्पो का अगला पहिया उतर गया। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भी नगरपालिका की गटर का स्लैब धाराशायी होने से चार युवक दो बाईक के साथ गिर गये थे।