बस्ती, 15 मई। बहराइच से लौट रहे जायरीनो से भरी एक पिकअप सोनहा थाना क्षेत्र के रामनगर पड़ाव के पास आकर पलट गई। इस पर कुल 26 लोग सवार थे। इनमें 19 जायरीन घायल हो गए। एक की मौत हो गई है। यह सभी संतकबीरनगर जनपद के बखिरा थाना क्षेत्र स्थित ढोढया गांव के निवासी हैं, जो बहराइच में गाजी मियां के मेले में भाग लेने गए हुए थे। वापस लौटते समय सोमवार की सुबह करीब 6 बजे रामनगर पड़ाव के पास पिकअप अनियंत्रित हुई। लहराते हुए एक के खंभे से टकराकर पलट गई। अलाउद्दीन (30) निवासी ढोढया की मौके पर मौत हो गई। घायलों को सोना हंसी अच्छी पर इलाज के लिए लाया गया है। मौके पर पहुंची सोनहा पुलिस ने सब को कब्जे में ले लिया है।
जायरीनो से भरी पिकअप पलटी, 1 की मौत, 19 घायल
RELATED ARTICLES