बस्ती, 25 अप्रैल। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में पत्रकारों से बातचीत करते हुये डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा पूरी पारदार्शिता और निष्पक्षता से निकाय चुनाव सम्पन्न कराना सबकी जिम्मेदारी है। जिले में एक नगरपालिका और नौ नगर पंचायतों में तैयारी पूरी हो गई है। यहां कुल मिलाकर 305 मतदान स्थल बनेंगे और 2 लाख 80 हजार 508 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
बैलेट व मत पेटिकाओं के माध्यम से नपा और नगर पंचायत के लिए जो निर्वाचन होना है उसकी भी पूरी व्यवस्था हो चुकी है। मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सभी दस निकायों में बनाए एक-एक सखी पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां पीठासीन, मतदान अधिकारी सभी महिलाएं होंगी। डीएम ने कहा कुल 10 चेयरमैन, 153 सदस्य चुनने के लिए 11 मई को सुबह सात बजे से सायं छह बजे तक मतदान होगा।
नगर पालिका के लिए 1,19,990 मतदाता, जबकि नौ नगर पंचायतों के लिए 1,60,518 मतदाता अपनी लोकल सरकार का चुनाव करेंगे। डीएम ने बताया कि जिले में कुल 10 निकायों के लिए 130 मतदान केंद्रों के 305 बूथों पर वोट पड़ेंगे। चुनाव के लिए करीब 1364 कार्मिकों की जरूरत होगी। मतदान केंद्रों में से 38 को संवेदनशील, 51 को अति संवेदनशील और पांच को पोलिंग स्टेशनों को अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है।
अति संवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती की जाएगी। पूरे जिले को 12 जोन और 25 सेक्टर में बांटा गया है। जिलेभर में 49 बैरियर बनाए गए हैं। उन्होंने सभी एफएसटी व एसएसटी टीमों को निर्देश दिए कि वह अवैध रूप से मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए ले जाए जा रहे शराब व धन को जब्त करने की कार्रवाई करें। चुनाव को किसी भी प्रकार से प्रभावित ना होने दिया जाए। चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। वार्ता के दौरान एडीएम कमलेश बाजपेयी, एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी, एडी सूचना प्रभाकर तिवारी, एडीईओ सुभाष सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।