बस्ती, 15 जून। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (ऐडवा) का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को प्रेस क्लब भवन में सम्पन्न हुआ। मंडल के तीनों जनपदों के 27 प्रमुख पदाधिकारियों के प्रशिक्षण शिविर को ऐडवा की राष्ट्रीय सह सचिव मधु गर्ग व केंद्रीय कमेटी की सदस्य वंदना रॉय ने संबोधित किया। प्रशिक्षण के कार्यक्रम के समापन सत्र में ऐडवा ने महिला पहलवानो के साथ हुई घटनाओं के जिम्मेदार भजपा सांसद की गिरफ्तारी व जनपद के गौर थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप व हत्या के मामले को निष्पक्षता पूर्वक विवेचना करते हुए दोषियो को दंडित कराए जाने का प्रस्ताव पारित किया।
प्रशिक्षण के प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए ऐडवा की केंद्रीय कार्यकारिणी की सदस्य वंदना रॉय ने संगठन की आवश्यकता, कार्य के दौरान आने वाली कठिनाइयों पर बातचीत करते हुए प्राथमिक सदस्यता ,इकाई का गठन और इकाइयों के प्रतिनिधियो द्वारा जिला कमेटी के निर्माण की प्रक्रिया को विस्तार से बताया। जबकि राष्ट्रीय सह सचिव ने ऐडवा के संविधान को रखते हुए संगठन द्वारा राशन कार्ड सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं को लेकर संघर्ष की रणनीति को बनाये जाने और समय बद्ध क्रियान्वयन पर जोर दिया।
जिला सचिव कमलेश ने अंत में महिला पहलवानो के सवाल पर भजपा सांसद की गिरफ्तारी व स्थानीय विरऊ पुर कांड में निष्पक्ष विवेचना कर दोषियो को दंडित कराए जाने व पीड़ित के परिजनों को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग का प्रस्ताव रखा, जो सर्वसम्मत से पारित हुआ। प्रशिक्षण शिविर में कुल 14 प्रतिनिधियो ने अपने पक्ष को रखा,जिसका निराकरण वरिष्ठ नेताओं द्वारा किया गया। जिलाध्यक्ष वंदना ने प्रशिक्षण शिविर में आये मंडल के तीनों जनपदों के प्रतिनिधियो सहित अतिथियों का स्वागत किया। कहा कि आज के प्रशिक्षण शिविर से साथी सीख कर जा रहे है निकट भविष्य में ऐडवा संगठन और मजबूत हो कर उभरेगा। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वालों में पूनम शीला अनिता देवी, लक्ष्मी पांडेय, सोनी, नीलू, संगीता, चमेली देवी, प्रमिला आदि मौजूद रही।