बस्ती। कल यानी 21 जून को समूचे विश्व में योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। यौग एक ऐसी जीवनशैली है जो हमें प्रकृति की ओर ले जाती है। स्वयं पर नियंत्रण रखना सिखाती है। इसे अपनी दिनचर्या बनाकर हम आधुनिक दवाइयों से छुटकारा पाते हुये निरोगी शरीर पा सकते हैं। यह बातें गौर विकास क्षेत्र के मुसहा स्थित मॉडल प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने कही। वे योग दिवस की पूर्व संध्या पर ग्रीन स्कूल क्लीन स्कूल की अपनी रणनीति के तहत स्कूल की विधिवत साफ सफाई कराने के उपरांत अभिभावकों, स्टाफ और सफाईकर्मियों को सम्बोधित कर रहे थे। शासन के निर्देश पर 21 जून को सभी परिषदीय विद्यालयों में योग दिवस का आयोजन होना है।
आपको बता दें मुसहा विद्यालय की सुन्दरता, प्राकृतिक वातावरण सहज ही लोगों को आकर्षित कर लेता है। अपनी सुन्दरता, साज सज्जा, संसाधनों तथा शिक्षा की गुणवत्ता के चलते श्ह विद्यालय लोगों के लिये पिकनिक स्पॉट बन चुका है। इस अवसर पर जगदीश कुमार, शंकराचार्य पाठक, विजय कुमार श्रीवास्तव, फूलचंद यादव, अखिलेश कुमार राजभर, जमातुल्लाह, प्रेमसागर, अनिलकुमार, रामबचन आदि मौजूद रहे।