बस्ती, उ.प्र.। मंगलवार को पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की बैठक जिला संयोजक अनिल कुमार पाठक की अध्यक्षता में ओरीजोत स्थित आवास पर हुई। निर्णय लिया गया कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन 18 मई बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से कलेक्ट्रेट परिसर तक पुरानी पेंशन अधिकार पद यात्रा निकाली जायेगी। इसके बाद एक सूत्रीय मांग के समर्थन में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा।
बैठक में जिला संयोजक अनिल कुमार पाठक ने कहा कि लम्बे अरसे से शिक्षक, कर्मचारी पुरानी पेंशन नीति बहाल किये जाने की मांग कर रहे हैं किन्तु सरकार चुप्पी साधे हुये है। जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन जारी रहेगा। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की बैठक में मुख्य रूप से मनसाराम, बलराम कन्नौजिया, अवधेश कुमार, अक्षांशु सक्सेना, अशोक पाण्डेय, अविनाश दूबे, कविन्द्र चौधरी, चन्द्र प्रताप पाल, राकेश मिश्र, सूर्य प्रकाश पाण्डेय, अशोक चौधरी, परमात्मा प्रसाद, राम सहाय यादव, राघव प्रसाद, सन्तोष पाण्डेय, हनुमान प्रसाद के साथ ही अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।