बस्ती। कांवड यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए हाईवे पर प्रशासनिक टीमें भ्रमण कर जायजा ले रही हैं। वही जगह जगह बैठक कर जनता से सहयोग की अपील की जा रही है। तहसील सभागार में रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों, ढाबा मालिकों, डीजे संचालकों तथा समाजसेवियों के साथ वैठक कर समस्याओं पर चर्चा की गई।
लोगों को शासन की गाइड लाइन से अवगत कराया गया। एएसपी ने कहा कि हाईवे पर ग्रामीण क्षेत्र में प्रधान तथा शहरी क्षेत्र में नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासद कांवड यात्रा के दौरान अपना सक्रिए योगदान दें जिससे समस्या आने पर मिलजुल कर निस्तारण किया जा सके। उन्होने कहा कि प्रशासन स्तर पर व्यवस्था की जा रही है लेकिन अचानक घटनाएं होती हैं जिसका अंदेशा नही होता। सभी की जिम्मेदारी है कि कांवरियों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराएं। एएसपी ने कहा कि कांवड के वेश में चौकीदार, होमागर्ड, पुलिस के जवानों के साथ-साथ आम जनमानस को भी पुलिस मित्र के तौर पर रखा जाए।
12 जुलाई को सायं चार बजे से 16 जुलाई को सायं चार बजे तक रूट डायवर्ट रहेगा। इसलिए बहुत आवश्यक न हो तो यात्रा न करें या फिर संपर्क मार्ग होकर ही जाएं। शराब व मांस की दुकाने पूर्णतयः बंद रहेंगी। विद्यालय खुले रहेंगे लेकिन बच्चे नही आएंगे। उन्होने कहा कि पुलिस सहायता केन्द्र पर ध्वनि विस्तारक रखा जाएगा। पुलिस के जवान हमेशा कांवड यात्रियों से अपील करते रहेंगे। सभी थाना 100-100 पुलिस मित्र बनाए जो सहयोग के लिए तत्पर होंगे। जनपद को पुलिस द्वारा 9 जोन व 15 सेक्टर में बांटा गया है। घघौवा पुलिस चौकी से महराजगंज पुलिस चौकी तक पहला जोन है। प्रत्येक जोन में डिप्टी एसपी की तैनाती रहेगी।
उप जिलाधिकारी गुलाब चन्द ने कहा कि कांवड यात्रा के दौरान हरैया तहसील सबसे अधिक व्यस्त क्षेत्र है। तहसील क्षेत्र को चार जोन व 14 सेक्टर में बांटा गया है। पहला जोन घघौवा से विक्रमजोत, दूसरा छावनी तक, तीसरा हर्रैया तक तथा चौथा कप्तानगंज के तिलकपुर मंदिर तक है। उन्होने कहा कि तीन शिफ्ट में ड्युटी लगाई गई है। प्रत्येक शिफ्ट में खण्ड विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार, एडीओ पंचायत, राजस्व निरीक्षक के साथ-साथ संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल तथा तीन सफाई कर्मी तैनात किए गए है। विद्युत, सफाई तथा पानी की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है।
एनएचएआई के दो एम्बुलेंस तथा दो पेट्रोलिंग वाहन कांवरियों की सेवा में रहेंगे। एसडीएम ने हर्रैया व कप्तानगंज नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रकाश, जल एवं साफ सफाई की सुचारू व्यवस्था होनी चाहिए। पुलिस क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय ने कहा कि लोलपुर वार्डर से लेकर महराजगंज पुलिस चौकी तक लगभग 43 किमी तक की सबसे अधिक यात्रा हर्रैया क्षेत्र में पडती है। तीन किलोमीटर परशुरामपुर, 24 किलोमीटर छावनी तथा लगभग 16 किलोमीटर की यात्रा हर्रैया थाना क्षेत्र में है। पुलिस द्वारा तीन जोन में क्षेत्र को बांटा गया है। तीनो थानाध्यक्ष प्रभारी होंगे।
सभी अवैध कटों को बंद किया जाएगा। वाहनों को किसी भी हालत में हाईवे पर नहीं चढने दिया जाएगा। उन्होने ढाबा मालिकों से अपील करते हुए कहा कि रेट लिस्ट अवश्य लगाएं तथा विवाद से बचें। सीओ ने कहा कि थाना परिसर व पुलिस सहायता केन्द्रों पर सरयू जल की व्यवस्था रहेगी। किसी कांवरिए का जल गिर जाता है तो वहां से ले सकता है। कोतवाल राणा डीपी सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस शासन तथा उच्चाधिकारियो के निर्देशों का पालन कराने का प्रयास करेगी। उन्होने आम जनमानस से सहयोग की अपील किया।
बैठक में नायब तहसीलदार सौकत अली, महिला इंस्पेक्टर अनीता यादव, उपनिरीक्षक दिलीप सोनी, छितेश्वर, राम दरश यादव, सभासद धर्मध्वज सिंह पप्पू, संगल चौहान, रमाकांत पाण्डेय, रामजी सोनी, पूर्व सभासद नमन कुमार सिंह, प्रधान रोशन अली, अजय प्रताप ओझा, चंदन सिंह, आयुष गुप्ता सहित तमाम ढाबा मालिक, डीजे संचालक, समाजसेवी, पुलिस कर्मी एवं अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे। छावनी प्रतिनिधि के अनुसार कांवड यात्रा को लेकर स्थानीय थाना परिसर में आयोजित बैठक में एएसपी, सीओ तथा थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय द्वारा लोगों से सहयोग की अपील की गई। अधिकारियो से चौकीदारों को सक्रिए रहने का निर्देश दिया। कहा कि घटना की आशंका होने पर तत्काल सूचना उपलब्ध कराएं।