बस्ती, 25 सितम्बर। कोतवाली थाना क्षेत्र के रौता पुलिस चौकी के पास वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र मोहन वर्मा के घर हुई डकैती में घायल उनकी पत्नी नूतन वर्मा का आज मेदांता में इलाज के दौरान निधन हो गया। श्रीमती वर्मा का विगत कई दिनों से मेदांता में इलाज चल रहा था। आज देर शाम उनके निधन की खबर आई तो जनपद में शोक की लहर दौड़ गई। आपको बता दें सुरेन्द्र मोहन वर्मा की पत्नी पैरों में परेशानी होने के कारण उठने बैठने में सक्षम नही थी।
घर में अकेली रहती थी। सुरेन्द्र मोहन वर्मा रोज बाहर का फाटक बंद करके कचहरी चले जाते थे। 11 सितम्बर को घर में घुसे बदमाशों ने उन्हे मारपीट कर अधमरा कर दिया और नगदी, जेवर समेत कीमती सामान उठा ले गये। घटना पुलिस चौकी से 50 कदमों की दूरी पर हुई इसलिये पुलिस की प्रतिष्ठा से जुड़ गयी थी। हालांकि 15 सितम्बर को पुलिस ने घटना का सफल अनावरण कर दिया। घायलावस्था में नूतन वर्मा को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से स्थिति नाजुक होता देख श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां भी सुधार न होता देख सुरेन्द्र मोहन वर्मा उन्हे मेदांता ले गये, जहां उनकी मौत हो गई।