बस्ती, 16 अप्रैल। जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन ने निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करते हुये बताया है कि सोमवार दिनांक 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक दिन में 11 से 3.00 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री की जायेगी। 25 को पत्रों की जांच होगी, 28 अप्रैल को नामांकन पत्र वापस लिये जा सकेंगे। 28 अप्रैल को 11 बजे से प्रतीक चिन्ह वितरित किये जायेंगे।
11 मई को सुबह 7.00 से शाम 6.00 बजे तक मतदान और 13 मई को सुबह 8.00 बजे से मतों की गणना की जायेगी। नगरपालिका बस्ती समेत मुण्डेरवां, बनकटी, गणेशपुर, नगर, गायघाट पंचायतों की गणना किसान पीजी कालेज में होगी जबकि बभनान, हरैया, कप्तानगंज नगर पंचायतों की गणना नेशनल इ.का. हरैया तथा रूधौली की गणना तहसील परिसर रूधौली में की जायेगी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे।